विजय बहादुर सोलंकी बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर विजय बहादुर सिंह सोलंकी 21 मतों से जीते। रात करीब आठ बजे घोषित हुए परिणाम के बाद उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। समर्थकों ने नारेबाजी की। जीत के बाद उन्होंने कोर्ट में लाइब्रेरी और बैठने की व्यवस्था और बेहतर करने की बात कही। साथ ही कहा कि कोर्ट परिसर में से बाइक आदि वाहन चोरी हो जाते हैं। इससे बचने के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग और पुलिस चौकी स्थापित कराने की कोशिश की जाएगी।